गाजीपुर: ट्रेन से वृद्ध समेत दो की मौत, एक ने की आत्महत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से उसिया गांव के पास दिलीप राम (26) व ऋषिकेश कुशवाहा (80) की कटकर मौत हो गई, जबकि गहमर स्टेशन से कुछ दूरी पर त्रिपुरारी सिंह यादव (19) ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा रहा।
दिलदारनगर : उसिया स्टेशन रेलवे लाइन किनारे भोर में शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर रेल पटरी किनारे पड़े क्षत-विक्षत दो शव पर पड़ी तो वह हो हल्ला करने लगे। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। एक की शिनाख्त मोतीनगर निवासी दिलीप राम और पश्चिम की ओर पड़े शव की पहचान ऋषिकेश
कुशवाहा के रूप में हुई। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को शव कब्जे में ले लिया, जबकि वृद्ध ऋषिकेश के परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले शव लेकर घर चले गए। मृत युवक के पिता सुदर्शन ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था। निरीक्षक दिलीप सिंह ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। गहमर : स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर पश्चिम तरफ डाउन लाइन पर एक की युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गई। जीआरपी टीम ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बिहार प्रांत के बक्सर जनपद स्थित थाना क्षेत्र के राजपुर गांव सोनपा निवासी त्रिपुरारी सिंह यादव के रूप में हुई। जीआरपी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम ²ष्टया शव को देखने से आत्महत्या लग रहा है। परिजनों के आने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
