Today Breaking News

गाजीपुर: तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी मकान के छज्जे से टकराई, नशे में धुत चालक घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर के क्षेत्र के ढाढ़ी- बाढ़ी गांव में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार मैजिक गाड़ी ने एक मकान के सीढ़ी के पर धक्का मार दिया। हादसे में नशे में धुत मैजिक चालक घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में लाया गया। रात के वक्त मैजिक गाड़ी पूरे तेज रफ्तार में आ रही थी। ग्रामीणों के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत था। इस दौरान उसने मिंटू यादव के मकान की सीढ़ी के पास बने छज्जे से गाड़ी टकरा गई। संयोग ही थी उस वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा होने होने से टाला नहीं जा सकता था। हादसे में मैजिक चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
 
 '