उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किसानों को लिखा पत्र, इस योजना का लाभ लेने अपील की
दरअसल, उत्तर प्रदेश में बिजली बिल के बकाये को जमा करने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर बीते 11 नवंबर 2019 से सूबे में आसान किश्त योजना का शुभारंभ किया गया था.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने यूपी के सभी प्रधानों और नलकूप धारक किसानों को एक पत्र भेजा है. जिसमें उर्जामंत्री नें न सिर्फ सूबे में चल रही आसान किश्त योजना का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ लेने और अन्य लोगों को भी दिलाने की अपील की है. बल्कि उत्तर प्रदेश के समस्त बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ देने के लिए आवश्यक इस पंजीकरण की अवधि को 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दिए जाने का भी ऐलान कर दिया है.
पिछले साल इस योजना का हुआ था शुभारंभ
दरअसल, उत्तर प्रदेश में बिजली बिल के बकाये को जमा करने के लिए सीएम योगी के निर्देश पर बीते 11 नवंबर 2019 से सूबे में आसान किश्त योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसमें 4 किलोवाट तक के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता अपने बिजली बिल का 5 प्रतिशत या न्यूनतम 1500 रूपये जमाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. फिर इस योजना के तहत शहरी उपभोक्ता 12 किश्तों और ग्रामीण उपभोक्ता 24 किश्तों के साथ नलकूप धारक अपना 6 किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं. साथ ही 31 अक्टूबर 2019 तक के अपने बिजली बिल पर लगे सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते हैं. आसान किश्त योजना का उत्तर प्रदेश में अब तक 27 लाख बिजली उपभोक्ता लाभ उठा चुके है. जिनमें 24 लाख घरेलू और 3 लाख किसान बिजली उपभोक्ता शामिल हैं.
निर्बाध बिजली देने का संकल्प
उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश सरकार ने सबको पर्याप्त और निर्बाध बिजली देने का संकल्प लिया है. हमने सभी शहरी, ग्रामीण और किसानों को लाभ देने के लिये सरचार्ज माफी से जुड़ी आसान किश्त योजना शुरू कर बिजली उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ किया है. और अब इस योजना का लाभ सभी उपभोक्ताओं को देने के लिए इस योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2020 तक बढ़ा भी दिया है. हम बिजली उपभोक्ता के सरचार्ज को माफ कर रहे हैं. इसलिये हम सभी शहरी, ग्रामीण और किसानों से समय पर अपना बिल जमा कर इस योजना का लाभ उठाने के साथ ही 24 घंटे बिजली देने के लिए सरकार का सहयोग करने की अपील भी कर रहे हैं.'