कानपुर : शराब को लेकर हुए झगड़े में दो दोस्तों की पीट-पीटकर हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर के चौबेपुर में होलिका दहन की रात नशेबाजी को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने दो दोस्तों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही गांव और पुलिस में हड़कंप मच गया। डीआईजी अनंत देव, एसपी ग्रामीण और सीओ बिल्हौर सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे मृतकों के परिजनों को शांत कराकर हालात नियंत्रित किया।
चौबेपुर के उदेतपुर गांव में रहने वाला मनोज चौरसिया (37) अपने ट्रैक्टर से खेती और उसे भाड़े पर चलवाता है। जबकि घाघपुर में रहने वाला उसका दोस्त अजीत यादव (40) की आटा चक्की है। मनोज के भतीजे अमित ने बताया कि सोमवार को अजीत का ट्रैक्टर खराब हो गया था। दोनों दोस्त अपनी बाइक से ट्रैक्टर की बेयरिंग ठीक कराने गए थे। वहां से देर शाम काम होने के बाद अजीत अपनी बाइक से मनोज को घर छोड़ने जा रहा था।
एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह की मानें तो उदेतपुर गांव के बाहर किशनपुर मोड़ पर मौजूद शराब ठेके में पहले से मौजूद दोस्त भगवती गुड़िया के साथ शराब खरीदी। इसके बाद तीनों ही एक साथ पीने लगे। शराब पीने को लेकर कम-ज्यादा शराब को लेकर तीनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते तीनों के बीच मारपीट होने लगी। आरोप है कि भगवती गुड़िया ने अपने साथियों के साथ अजीत और मनोज को पहले बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद ईंट से सिर कूचकर बेरहमी से मार डाला और मौके से भाग निकला। हैलट में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने बवाल खड़ा कर दिया। इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। इसके चलते गांव में एक बटालियन पीएसी भी तैनात कर दी गई। देर रात तक डीआईजी अनंत देव समेत अन्य पुलिस अफसर गांव में मौजूद रहे।
शराब पीने को लेकर दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया था। इसमें एक युवक ने अपने दो दोस्तों की पीटकर हत्या कर दी। हत्यारोपित के चाचा और उसके कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया गया है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें अलग-अलग जगह ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। -अनंत देव, डीआईजी