SSC CHSL टियर-1 परीक्षा 17 मार्च से, 41 लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व परीक्षा स्टेटस जारी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2019 टियर-1 परीक्षा 17 से 28 मार्च के बीच होगी। देशभर में तकरीबन 41 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र के अंतर्गत 11,06,041 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों का स्टेटस एसएससी सेंट्रल रीजन की वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध है। जिस पर अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि, शहर और केंद्र की जानकारी पा सकते हैं।
मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। कम्प्यूटर आधारित 60 मिनट की परीक्षा रोज तीन शिफ्ट में 10 से 11, 1 से 2 और 4 से 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले केंद्र पर रिपोर्ट करें। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले प्रवेशद्वार बंद कर दिए जाएंगे जिसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। पहचान पत्र पर नाम, फोटो, पिता का नाम आदि के साथ जन्मतिथि अंकित होना अनिवार्य है। पहचान पत्र पर दी जन्मतिथि प्रवेश पत्र पर अंकित जन्मतिथि से मेल खानी चाहिए। यदि पहचान पत्र पर जन्मतिथि अंकित नहीं है या प्रवेश पत्र से भिन्न है तो एक अतिरिक्त पहचान पत्र दिखाना होगा जिस पर अंकित जन्मतिथि प्रवेश पत्र से मेल खाती हो। इस संबंध में आवश्यक निर्देश प्रवेश पत्र पर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे।
लखनऊ में 14, पटना में सर्वाधिक 26 केंद्र
परीक्षा के लिए यूपी में सर्वाधिक 14 केंद्र लखनऊ में बने हैं। वाराणसी में 11, कानपुर में 9, प्रयागराज में 8, आगरा व गोरखपुर में 6-6, मेरठ में 2, मुजफ्फरनगर में 5, झांसी में 3, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद में एक-एक केंद्र बने हैं। लखनऊ में 126422, वाराणसी 93996, कानपुर 120093, प्रयागराज 61344, आगरा 69607, गोरखपुर 66460, मेरठ 41300, मुजफ्फरनगर 15920, झांसी 21902, अलीगढ़ 14930, बरेली 32871 व मुरादाबाद में 14477 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बिहार के पटना में 26, मुजफ्फरपुर में 2, पूर्णिया में 2 जबकि दरभंगा-भागलपुर में 2-2, औरंगाबाद और आरा में एक-एक केंद्र हैं। पटना में 2,96,984, मुजफ्फरपुर 51334, पूर्णिया 26468, दरभंगा 14855, भागलपुर 20158, औरंगाबाद 8280 और आरा में 8640 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
49 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सीजीएल-2019 टियर-1 परीक्षा
एसएससी की ओर से 3 से 9 मार्च तक आयोजित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-1) परीक्षा में मध्य क्षेत्र में 49.49 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। आगरा में 24487 अभ्यर्थियों में से 10620 (43.37 प्रतिशत), अलीगढ़ 8266 में से 3197 (38.68%), प्रयागराज 29258 में से 16142 (55.17%), बरेली 13106 में से 5070 (38.68%), गोरखपुर 25511 में से 11982 (46.97%), झांसी 7641 में से 3833 (50.16%), कानपुर 60272 में से 29495 (48.94%), लखनऊ 67243 में से 32280 (48%), मेरठ 21557 में से 8709 (40.40%), मुरादाबाद 6100 में से 1433 (23.49%), वाराणसी 46053 में से 21548 (46.79%) और मुजफ्फरनगर 7963 में से 2626 (32.98%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बिहार के आरा में 4140 में से 2333 (56.35%), भागलपुर 8250 में से 3936 (47.71%), दरभंगा 4128 में से 2015 (48.81%), मुजफ्फरपुर 24254 में से 11997 (49.46%), पटना 118142 में से 69092 (58.48%), औरंगाबाद 2070 में से 718 (34.69%) और पूर्णिया 12464 में से 5909 (47.41%) परीक्षा में सम्मिलित हुए।