Today Breaking News

गाजीपुर: भागने की फिराक में खड़े शातिर को पुलिस ने दबोचा, चोरी का माल बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज थाना पुलिस ने भागने के फिराक में रेलवे स्टेशन पर खड़े एक शातिर बदमाश को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र से ट्रक की बैटरी, डीजल आदि की चोरी हुई थी। इस मामले में चल रही छानबीन के क्रम में शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ गांव निवासी अंशु उर्फ मुलायम उर्फ सुल्तान को नंदगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई बैटरी एवं अन्य सामान बरामद हुए हैं।
 
 '