गाजीपुर: ट्रक से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार ढेलवा निवासी अजय बिंद (26) तुलसीपुर स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के पास एनएच पर पैदल ही जा रहा था कि अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।