Today Breaking News

गाजीपुर मौसम: दोबारा बारिश की बन रही संभावना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वांचल में लगातार तीन दिनों तक रह रहकर हुई बारिश के बाद अब मौसम रविवार से सामान्‍य नजर आने लगा है। हालांकि आने वाले 18 मार्च के बाद दोबारा मौसम का रुख बदलने की संभावना मौसम विज्ञानी जता रहे हैं। इससे पूर्व शनिवार को वर्षों बाद आसमान से जमकर कर करीब 15 मिनट तक ओले गिरे। शुक्रवार की शाम से लेकर पूरी रात आसमान से गिरते ओले ने शहर में मस्ती का मौका दिया तो खेतों के लिए यह आफत बना।18-19 मार्च को फिर से आसमान में बादल छाने लगेंगे। अगर नमी अधिक हुई तो उस दौरान भी बारिश हो सकती है।

 
 '