Today Breaking News

गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ने किया करंडा थाने का निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने करंडा थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की सभी पत्रावलियों को जांचा। जिसमें सबकुछ ठीक ठाक मिला। इसके बाद उन्होंने अपने मातहतों को कई निर्देश दिया।

शाम को पुलिस कप्तान ओमप्रकाश सिंह थाने का निरीक्षण किया। जिसमें बारी- बारी से मालखाना व दस्तावेज को देखा। इस दौरान एसपी ने कहा कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों की सुनवाई होनी चाहिए। महिलाओं की समस्याओं की गम्भीरता से लिया जाये ताकि उन्हें ऐसा न महसूस हो कि वह पुलिस उनके लिए कुछ नहीं कर रही है। एसपी ने कहा कि वाछिंत अपराधियों की गिरफ्तार शत प्रतिशत सुनिश्चत होनी चाहिए। इस मौके पर एसओ धर्मेन्द्र पाण्डेय समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 
 '