16 मार्च से फरक्का सहित निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, वैष्णो देवी जाने वाले लोगों को होंगी दिक्कतें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, दानापुर रेलवे डिवीजन में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते सोमवार 16 मार्च से फरक्का एक्सप्रेस और 20 मार्च से अमरनाथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। ऐसे में नवरात्र पर जम्मू वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वालों को असुविधा होगी। रेलवे के पीआरओ ने बताया कि ट्रेन 13119 सियालदह-आनंदविहार एक्सप्रेस 20, 23, 27 और 30 मार्च को रद्द रहेगी। वहीं, 13120 आनंदविहार-सियालदह एक्सप्रेस 21, 24, 28 व 31 मार्च को नहीं चलेगी।
16 मार्च से दो अप्रैल तक मालदाटाउन से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। दिल्ली से मालदाटाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 18 मार्च से चार अप्रैल तक रद्द रहेगी। 13429 मालदाटाउन-आनंदविहार एक्सप्रेस 21 व 28 मार्च को और ट्रेन 13430 आनंदविहार-मालदाटाउन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
ट्रेन 14003 मालदाटाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक निरस्त रहेगी। नई दिल्ली-मालदाटाउन एक्सप्रेस भी 19 से 29 मार्च तक और भागलपुर से जम्मूवती जाने वाली 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस 20, 27 मार्च व तीन अप्रैल को निरस्त रहेगी। वहीं, 15098 जम्मूतवी से भागलपुर जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 18 व 25 मार्च और पहली अप्रैल को कैंसिल रहेगी।
बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें
हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक और जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस 19 से 30 मार्च तक बदले रूट आसनसोल, प्रधानकुंटा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरेगी।
कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस 18 मार्च से एक अप्रैल तक और अमृतसर से कोलकाता के बीच चलने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 20 मार्च से दो अप्रैल और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 18 मार्च से दो अप्रैल तक तथा कुंभ एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक इसी रूट से चलेगी।