पूर्वांचल में मौसम का रुख दोबारा बदलाव की ओर, जानिए कैसा रहेगा आने वाले सप्ताह में मौसम का हाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी, पूर्वांचल में मौसम का रुख एक बार दोबारा बदलने की सूरत अगले 24 घंटों में बनने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वांचल में मौसम का रुख हालांकि अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं होगा, क्योंकि बादलों की पूर्वांचल तक आते आते स्थिति काफी कमजोर हो जाएगी जो अभी पाकिस्तान में बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार हालांकि आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा और गुलाबी ठंड के विदायी के साथ ही पूर्वांचल में गर्मी का आगाज शुरू हो जाएगा। हालांकि शुक्रवार को दिनभर मौसम का रुख सामान्य बना रहा।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया जो बीते दिन की अपेक्षा एक डिग्री अधिक था वहीं न्यूनतम पारा 15.04 डिग्री दर्ज किया गया जो पूर्व की ही भांति था। इस लिहाज से मौसम अमूमन पूर्व की अपेक्षा एक डिग्री अधिक गर्म रहा। वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार बादलों का सघन डेरा पाकिस्तान से भारत की ओर बढ़ रहा है जिसके यहां 24 घंटों में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
शुक्रवार की सुबह पूर्वांचल में आसमान साफ रहा और सुबह से ही ठंडी हवाअों का रुख रहने से लोगाें को गुलाबी ठंड का अहसास हुआ। हालांकि आगामी दिनों में तापमान में और भी इजाफा होता जाएगा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि अब मौसम का रुख बदलने की ओर है लिहाजा अगले पखवारे से गर्मी का रुख होने लगेगा। इसकी वजह से पूर्वांचल में गर्मी का दौर भी पखवारे भर बाद असर दिखाने लगेगा। दूसरी ओर कृषि विज्ञानी फसलों के लिए इस मौसम को काफी मुफीद मान रहे हैं मगर बारिश हुई तो फसलों को नुकसान तय है।
