Today Breaking News

गाजीपुर: सूचना छिपाने और शरण देने वाले पर होगी कार्रवाई- जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस को रोकने के संबंध में शुक्रवार को जिले के सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ राइफल क्लब के सभागार में बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने उपस्थित धर्म गुरुओं से वार्ता करते हुए कहा कि यह एक घातक बीमारी है, जो किसी जातपात या संप्रदाय को नहीं देखती। जो भी इसके संपर्क में आएगा वह प्रभावित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जिले में कोरोना वायरस का एक भी केस पॉजीटिव नहीं पाया गया था लेकिन दिल्ली स्थिति निजामुद्दीन मरकज से आए 11 लोगों में से दो लोगों का कोरोना जॉच के लिए भेजा गया था, जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से अपील की कि जिले में मरकज से आए 11 व्यक्तियों के अतिरिक्त अगर कोई अन्य व्यक्ति बीमार होते हुए भी उसकी सूचना जिला प्रशासन से छिपाता है तो उस व्यक्ति के साथ ही शरण देने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इस जिले में इस महामारी से बचाव के लिए यह विशेष ध्यान देना होगा कि मरकज से आए हुए लोग किन-किन स्थानों पर गए और किस-किस से मिले तथा कहां-कहां रुके, इसकी भी सूचना उपलब्ध कराएं जिससे संपर्क वाले व्यक्ति को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्वारंटाइन किया जा सके। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। अगर किसी व्यक्ति को कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो वह तत्काल दूूरभाष नंबर 0548-2226001, 2226002 अथवा 2224041 पर अवगत कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकरी सदर प्रभाष कुमार एवं सभी धर्म के धर्मगुरु उपस्थित थे। जमानिया संवाददाता के अनुसार, आम दिनों से लेकर जुमे तक की नमाज मुसलमान घरों में ही पढ़ें। नमाज को लेकर किसी भी मस्जिद में भीड़ न लगाएं। यह अपील शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कोतवाली में इमाम एवं मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक में की। क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें। इस मौके पर सेक्रेटरी जामा मस्जिद मौलाना मोहम्मद तनवीर रजा, मौलाना हुसैन हाफिज, तौहीद साबिर इनाम खान, जाहिद सिद्दीकी, जमीर आदि मस्जिदों के इमाम एवं धर्मगुरु उपस्थित थे।

'