Today Breaking News

कोरोना वायरस : 14 की बजाय 28 दिन तक रखी जाएगी निगरानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अब चाहे तबलीगी जमात वाले या विदेश से आने वाले अन्य यात्री, 28 दिन तक सभी पर निगरानी रखी जाएगी। सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य वी हेकाली झिमोमी ने सभी डीएम और सीएमओ को नए प्रोटोकाल के तहत निर्देश जारी कर दिए हैं।

सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य के अनुसार विदेश यात्रा के 28 दिन के अंदर कोविड-19 के लक्षणों वाले व्यक्ति, संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले व्यक्ति, जिनमें लक्षण दिख रहे हों, संक्रमित व्यक्ति के साथ घर में रहने वाले व्यक्तियों को हाईरिस्क ग्रुप में रखा गया है। 

इसके अलावा सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन जैसे बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ वाले सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती रोगियों, कोविड-19 रोगियों की देखभाल में लगे स्वास्थ्य कर्मी, जिनमें लक्षण उत्पन्न हो गए हों  या फिर ऐसे स्वास्थ्य कर्मी जिन्होंने पर्याप्त सुरक्षा के बिना कोविड-19 मरीज की जांच की हो, गंभीर लक्षणों वाले अंतर्राज्यीज यात्री भी हाईरिस्क ग्रुप में रखे गए हैं। 

यहां भेजे जाएंगे नमूने
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, अमरोहा और बिजनौर के  नमूने मेरठ मेडिकल कॉलेज में भेजे जांएगे। अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, रामपुर के नमूने जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ एएमएयू भेजे जाएंगे। पीलीभीत, बरेलीह, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपु, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव के नमूने केजीएमूय में भेजे जाएंगे। चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, बाराबंकी, आंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, कानपुर नगर, औरैया, रायबरेली, प्रतापगढ़, कानपुर देहात के नमूने संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में भेजे जाएंगे।

वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर के नमूने आईएमएस बीएचयू वाराणसी भेजे जाएंगे। बस्ती, संतकबीर नगर, सिदर्थ नगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, अयोध्या के नमूने आईसीएमआर की रीजनल लैब गोरखपुर में दिए जाएंगे। फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, महोबा, झांसी, आगरा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा की जांच यूपी रिम्स सैफई में जांच होगी। सभी सातों लैब में 24 घंटे नमूने लेने की सुविधा है।
'