Today Breaking News

गाजीपुर: मजदूरों को घर वापस भेजने पर ठेकेदार पर जिलाधिकारी ने कराया एफआईआर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय मे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रेस प्रतिनिधियों से पत्रकार वार्ता की।  जिलाधिकारी ने बताया कि इस जनपद मे अभी तक सिर्फ पांच लोगो मे कोरोना वायरस के लक्षण पाये गये है। कल मुहम्मदाबाद मे 24 लोगो को पकड़ा गया था जिन्हे कोरेन्टाइन मे रखा गया। इस संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाये गये मेडिकल टीम का भी जांच करा लिया गया है जो निगेटिव आया है। जनपद मे जरूरतमंदो को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है यदि कही से भी शिकायत प्राप्त होती है तेा तुरन्त उस पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होने ने बताया कि आज लॉक डाउन का 23वॉ दिन है। अभी तक 215 व्यक्तियों का सेम्पल जॉच हेतु भेजा जा चुका है जिसमें 197 लोगो का जॉच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है तथा दिनांक 16 अप्रैल को 11 व्यक्तियों का सेम्पल वाराणसी जॉच हेतु भेजा गया है। उन्होने जनपद में जितने भी संदिग्ध व्यक्ति है उनका सेम्पल जॉच हेतु भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि जनपद जौनपुर में 14 दिनो के लिए  क्यूरोटाईन में रखे गये व्यक्तियो में से एक व्यक्ति का जॉच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर वहा से अपने जनपद के 02 व्यक्तियों के होने की सूचना प्राप्त होने पर उनका दोबारा सेम्पल जॉच हेतु वाराणसी भेजा गया है। उन्होने ने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति में छावनी एरीया में एक ठेकेदार द्वारा 20-22 नेपाली मजदूरो द्वारा काम लिया जा रहा था जो लॉक डाउन  की वजह से कार्य बन्द होने पर उन्हे अपने घर भेज जाने की सूचना पर उन्हे तत्काल पकड़ा गया एवं खाने पीने की व्यवस्था की गयी तथा उक्त ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गयां। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डा0 ओमप्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार, तहसीलदार सदर उपस्थित थे।

'