Today Breaking News

गाजीपुर: हाटस्पाट एरिया में किया जा रहा सैनिटाइज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जिले के रेड जोन एरिया तथा सभी हॉट स्पॉट पर जरूरी कवायदें की जा रही हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आने जाने वाली हर जगह और कोने-कोने तक को सैनिटाइज किया जा रहा है। इन इलाकों में आने वाले घरों में सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। अब चिह्नित लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अग्निशमन विभाग की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों के सैनिटाइजेशन का क्रम बना हुआ है। शहर के महुआबाग स्थित मस्जिद, मिश्रबाजार, विशेश्वरगंज, पुलिस चौकी, जलकल विभाग मार्ग, सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी बैरक, आरपीएफ बैरक के साथ बस स्टैंड मार्गों को अग्निशमक विभाग के कर्मचारियों ने सैनिटाइज किया। 

अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने के लिए युद्धस्तर पर शहर को सैनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। अभी यह क्रम लगातार बना रहेगा। इधर, जिले के सभी छह हाट स्पाट इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है। इस पर नजर रखने के लिए तीन शिफ्टों में 18 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इन स्थानों पर होम डिलिवरी के लिए नंबर भी जारी कर दिया गया है। शहर के महुआबाग, नखास चौराहा, मछलीबाजार, टाउनहाल, बरबरहना आदि इलाका और दिलदारनगर के मरकजी मस्जिद, चिउटहां आदि इलाके सील हैं। दिलदारनगर संवाददाता के अनुसार, हाटस्पाट बनाए गए एरिया में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। मरकजी मस्जिद, जामा मस्जिद तथा मदीना मस्जिद, अरंगी गांव के मरकज मस्जिद के एरिया के लोग घरों में ही कैद रहे। कुल 17 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार को भी आसपास दवा का छिड़काव किया गया। घरों में सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। अब चिह्नित सात सौ लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हॉट स्पॉट इलाके में जरूरी कवायदें की जा रही है।
'