गाजीपुर: गरीबों को भोजन व राशन वितरित कर रहे दानवीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। ऐसे में उनकी मदद के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं। उनके द्वारा जगह-जगह भोजन का पैकेट व राशन वितरित किया जा रहा है।
गरूआ मकसूदपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंटू राय की ओर से रविवार को मल्लाह बस्तियों में मास्क का वितरण किया गया। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। लावा ग्राम सभा के बांसफोर व मुसहर बस्ती में छात्र नेता विवेकानंद पांडेय द्वारा लगातार 14वें दिन भोजन वितरण किया गया। विवेकानंद ने कहा कि आप लोगों के आसपास कोई व्यक्ति भूखा न सोये। समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा ने कहा की किसी भूखे का पेट भरने से बहुत सुकून मिलता है। हम लोग प्रति दिन विवेकानंद के साथ गरीब बस्तियों में जाकर भोजन वितरण का कार्य करते हैं।
जमानियां : कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने शनिवार की रात कस्बा के दुरहिया डोम बस्ती तथा चक्काबांध झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को खाना का पैकेट तथा खाद्य सामग्री आलू, चावल, दाल, आटा, नमक, तेल व अन्य जरूरी सामान भी वितरित किया। वहीं जिला कंट्रोल रूम के सूचना पर पुलिस ने तासिक शेक निवासी बड़ेसर नहर के पास राशन न होने पर राशन व खाना का पैकेट दिया। आश्वस्त किया गया कि आगे भी जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जाएंगे। जनकपुर स्थित गुरुकुल इंटर नेशनल के प्रबंधक आकाश यादव ने रसूलपुर गांव के वनवासी बस्ती में वनवासियों को शारीरिक दूरी के बारे में जागरूक किया तथा बस्ती को सैनिटाइज कराया। वहीं भैदपुर गांव में गरीबों को तहसीलदार आलोक कुमार ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर खाद्यान्न का वितरण किया।
रेवतीपुर : श्री राधिका फाउंडेशन के सचिव घनश्याम त्रिपाठी व सदस्य विवेक त्रिपाठी के तरफ से गरीब बेरोजगार वनवासी बस्ती भुपतचक (गोपालपुर) में थानाध्यक्ष रेवतीपुर अवधेश सिंह के नेतृत्व में तीस परिवारों में राशन वितरण किया गया।
जखनियां: क्षेत्र के परसपुर बुढानपुर गांव में समाजसेवी जायसवाल समाज के लोग आपस में संगठित होकर गरीबों की मदद के लिए एक सप्ताह का राशन का पैकेट बनाकर रविवार को 50 सो गरीब परिवार की मदद की। संगठन के मुकेश जायसवाल, विकास जायसवाल, अमृत मद्धेशिया व सचिन संतोष सहित दर्जनों लोग रहे।
गरीबों को वितरित किया हरी सब्जी
खानपुर : राष्ट्रव्यापी बंदी के दौरान असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का सिलसिला लगातार चल रहा है। जनसेवा संघ के मोहित यादव ने खरौना, कुसही, सिधौना, इशोपुर रामपुर के गरीब परिवारों में हरी सब्जियों का वितरण किया। तीन क्विटल कोहड़ा, एक क्विटल लौकी और डेढ़ क्विटल बैंगन के साथ डेढ़ क्विटल आटा भी 300 परिवारों में जरूरत की मुताबिक वितरित किया गया। क्षेत्र में लगातार तीसरे सप्ताह भाजपा रसोईघर, बेलहरी के प्रधानपुत्र अतुल सिंह, जिलापंचायत प्रतिनिधि मनीष यादव, समाजसेवी कमलेश यादव, मानस सेवा संस्थान के मुकेश सिंह गेंदी, एकल विकास समिति के राजन यादव, नवभारत सेवा ट्रस्ट के डा. रामअवध सहित सभी ग्रामसभाओं के ग्रामप्रधान गांवों में जरूरतमंद परिवारों को राशन और जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं।