गाजीपुर: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 15 से कार्डधारकों को निश्शुल्क मिलेगा पांच किलो चावल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 15 अप्रैल से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल निश्शुल्क वितरित किया जाएगा। दुकानों पर भीड़ न लगे इसके लिए सुबह छह से रात नौ बजे तक दुकानें खुली रहेगी और राशन कार्ड के अंतिम अंक के अनुसार वितरित किया जाएगा। इसके तहत राशन कार्ड में अंकित अंतिम नंबर इकाई के आधार पर शून्य से एक होगा उन्हें 15 अप्रैल, जिनमें दो होगा उन्हें 16 अप्रैल, तीन वालों को 17 अप्रैल, जिनका चार होगा उन्हें 18, पांच वाले को 19, छह वाले को 20, सात वालों को 21, आठ वालों को 22 और जिनके कार्ड में अंकित अंतिम नंबर नौ होगा उन्हें 23 अप्रैल को पांच किलो चावल दिया जाएगा। अगर किसी कारणवश किसी को नहीं नहीं मिला उन्हें 24 व 25 अप्रैल को दिया जाएगा। वहीं जिनका अंगूठा न लग रहा हो उनसे परिचय पत्र आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर प्राक्सी द्वारा 26 अप्रैल को वितरण होगा। इससे जो जहां के नोडल अधिकारी बनाए गए थे, वह यथावत रहेंगे।