गाजीपुर: तेंदुए के हमले से युवक घायल, ग्रामीणो ने घेर कर तेंदुए को मारा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुण्डी गाव में तेंदुए के हमले से महेंद्र भारद्वाज घायल हो गया। ग्रामीणो ने तेंदुए को घेर कर मार डाला। यह घटना 10.30 बजे सुबह की है। सुबह के समय महेंद्र अपने ट्यूबबेल पर था कि वह कुछ छोटे बच्चे खेल रहे थे और अचानक कोई जंगली जानवर के आने से शेर शेर चिल्लाने लगे कि महेंद्र ने देखा कि कोई जानवर गेंहू के खेत मे घुस गया और वो उसे मारने के लिए आगे ही बढे थे कि वो हमला कर दिया वो अपना जान बचा कर भागे तो देखा कि गांव के पोखरे के पास सरपट में छिप गया तब तक शोर शराबा सुन कर गाव के लोग लाठी डंडे लेकर आये और खबर पाकर पुलिस थाना नोनहरा ,क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद ,और वैन विभाग के लोग मौके पर पहुच ।गिरीश चंद्र त्रिपाठी डीएफओ ने कहा कि यहां आधा किमी के कोई जानवर नही है आप सभी लोग अपने घर जाइये लेकिन गाव के लोगो को विश्वास नही हुआ और ग्रामीण इकट्ठा हो कर सरपट में शोर मचाने लगे तो वहां से तेंदुआ भागा और गांव के विनोद पर पंजे से प्रहार कर दिया तब ग्रामीणों ने विनोद को बचाने के लिए तेंदुए पर प्रहार कर दिया और तेंदुआ मारा गया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि की यदि वन विभाग जाल लगा दिया होता तो गांव का कोई घायल नही हुआ होता और तेंदुआ भी बच गया होता ।इसके पूर्व भी स्थानीय क्षेत्र के नगवा उर्फ नवापुरा में भी एक महीने पूर्व यही तेंदुआ को लोगो ने देखा था और एक व्यक्ति घायल भी हुआ था, लेकिन कोई भी अधिकारी गंभीरता से नही लिया था।