Today Breaking News

गाजीपुर: दो दिन से नही जला था चूल्हा, फरिश्ता बनकर पहुंचे वर्दीधारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करंडा के मटखन्ना निवासी विधवा चंपा देवी पत्नी स्व मंगरू के घर कल से ही चूल्हा नहीं जला था। बच्चे भूख से तड़प तड़प कर रो रहे थे, लाचार चम्पा ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया, मुख्यालय की सूचना पर करंडा पुलिस की पी आर वी 3158 ने फोन कर कॉलर चम्पा से समस्या और लोकेशन जानना चाहा तो चंपा ने कहा कि साहब कल्हियें से हम अउर हमार चार गो बचवा भूख से तड़पत हंउअं साहब, पुलिस खहुं क जुगाड़ करेले का, हमरे घरे केहु कमाये वाला ना ह, इसके बाद फोन करने वाला पुलिसकर्मी थोड़ी देर ठिठक गया, फिर कहा ठीक है आते हैं। 

उसके बाद मुख्य आरक्षी विजय कुमार, अपने सहयोगी विनय नायक और ड्राइवर हरिकेश यादव से महिला की समस्या बताया। इसपर सभी ने मिलकर अपने पैसे से चावल, दाल, आंटा, तेल, नमक, माचिस और लकड़ी भी खरीदकर भूख से बिलबिला रही चंपा देवी के घर पहुंचे, पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनकर महिला डर गयी। तब तक देखा कि तीन पुलिसवाले हाथ में सामान लिये उसके घर की ओर बढ़ रहे हैं। घर के पास पहुंचते ही दीवान विजय कुमार ने कहा, लो पुलिस खाने का भी जुगाड़ करती है। पुलिस का यह फरिस्ता रूप देखकर चंपा अचंभित हो गयी और खुशी से उसके आंसू छलक उठे। पुलिस के इस सहयोगी व्यवहार की चर्चा चारो ओर हो रही है।

'