Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सील किए गए दिलदारनगर इलाके में पुलिस की सख्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर जमातियों के संपर्क में आए मस्जिद के मौलवी और ऑटो चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से नगर सहित चिउटहां और अरंगी गांव के चह्नित हॉटस्पॉट एरिया को सील कराने के बाद पुलिस का कड़ा पहरा हो गया है। नगर के जामा, मदीना और चिउटहां के मरकजी तथा अरंगी गांव स्थित मस्जिद एरिया को हॉटस्पॉट मानकर सील किया गया है।

स्थिति यह है कि इन एरिया से न तो किसी को निकलने दिया जा रहा है और न ही अंदर आने दिया जा रहा है। पुलिस र्किमयों ने सील एरिया में पैदल मार्च कर सख्त लहजे में कहा कि सील क्षेत्र में बाहर न घूमें। उधर, लॉकडाउन को लेकर भी चौकसी रही। पुलिस की सायरन बजाती गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रहीं। थाना निरीक्षक दिलीप सिंह और वरिष्ठ उपनिरीक्षक इंद्रकांत मिश्रा ने दलबल के साथ सील इलाके में ं पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।  लोगों को चेताया कि कोई भी घर से बाहर निकला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस-प्रशासन ने सील इलाके में आवश्यक वस्तुएं सप्लाई का इंतजाम किया है। पूरे क्षेत्र में आवाजाही बंद होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
'