Today Breaking News

फ्लाइट शुरू होने के तीन घंटे पहले दिया जाएगा बोर्डिंग पास

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज एयरपोर्ट पर 15 अप्रैल से विमानों की आवाजाही शुरू होने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन के अफसरों की बैठक मंडलायुक्त रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल में हुई इस बैठक में 15 अप्रैल से फ्लाइट संचालन शुरू होने की संभावना और एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा क्या-क्या एहतियात बरता जाए, उसे लेकर मंथन हुआ। कहा गया कि अगर 15 अप्रैल से फ्लाइट शुरू होती है, तो एयर लाइंस कंपनियां यात्रियों को विमान रवानगी के तीन घंटे पूर्व बोर्डिंग पास के लिए बुलाएं। ताकि एयरपोर्ट पर कोरोना के मद्दनेजर यात्रियों की ठीक ढंग से मॉनीटरिंग की जा सके। 

एयरपोर्ट में सुरक्षा पर तैनात पुलिस कर्मी जिन्हें लगेज काउंटर और इंट्री प्वाइंट पर यात्रियों की चेकिंग करनी होती है, उन्हें पीपीई किट मुहैया कराने की भी बात हुई। यह भी कहा गया कि विमान कंपनियां अपने विमानों का स्लॉट कुछ इस तरह से निर्धारित करें कि दो फ्लाइटों के आगमन-प्रस्थान के समय में कम से कम दो घंटे का अंतर हो। एयरपोर्ट पर दुकानें को सैनिटाइज करने संबंधी बात भी कही गई। यह भी कहा गया कि शहर से एयरपोर्ट आने वाले कर्मचारियों को उनका आईकार्ड देखने के बाद पुलिस उन्हें न रोके। इसी तरह जिन यात्रियों को विमान पकड़ना है, उन्हें अपनी टिकट का डाक्यूमेंट दिखाने के बाद एयरपोर्ट आने दिया जाए। बैठक में आईजी केपी सिंह, पीडीए वीसी टीके सीबू, एयरपोर्ट निदेशक सुनील यादव, एसके सिंह आदि अफसर मौजूद रहे।

'