Today Breaking News

पूर्वांचल के छह जिलों में 26 और लोग पॉजिटिव, मरने वालों की संख्या 5

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। पूर्वांचल में प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ ही कोरोना का संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को छह जिलों में 26 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा जौनपुर में नौ, मिर्जापुर में सात, चंदौली में चार, आजमगढ़ में तीन, भदोही में दो और वाराणसी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी दो से पांच हो गई है। वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव पूर्व एडीएम का निधन हो गया। जौनपुर और आजमगढ़ में शुक्रवार को दम तोड़ने वाले दो लोगों की रिपोर्ट मरने के बाद पॉजिटिव आई है। इससे पहले शुक्रवार को पूर्वांचल में 33 पॉजिटिव मरीज मिले थे।

जौनपुर: मृत व्यक्ति समेत नौ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव 
जौनपुर में 10 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट शनिवार को बीएचयू से आयी जिनमें नौ कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को हुई थी। बीएचयू से कोरोना संदिग्धों की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे हड़कंप मच गया। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 हो गयी है। चिंता की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिवों में सर्वाधिक संख्या उनकी है जो मुंबई से आए हैं। जिले के रामपुर, सिरकोनी और मछलीशहर ब्लाक के विभिन्न गांवों में कोरोना पॉजिटिव मिले। जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने निर्देश दिया कि रविवार को केवल दूध सब्जी-फल और दवा की दुकानें ही खुलेंगी। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पॉजिटिव रिपोर्ट में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। ट्रेन से मुंबई से आते वक्त मुंगराबादशाहपुर में 34 वर्षीय जिस युवक की शुक्रवार को मौत हो गयी थी। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिले में कोरोना से पहली मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। 

मिर्जापुर: सात और कोरोना संक्रमित मिले
मिर्जापुर में शनिवार को कोरोना के सात संक्रमित मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया। सभी लोग बीते चार मई को मुम्बई से लौटे है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संक्रमित सभी मरीजों को विंध्याचल स्थित कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया। इसमें कछवां की संक्रमित महिला के परिवार के चार सदस्य व चील्ह में दो सगे भाई सहित तीन लोग हैं। संक्रमित मरीजों के घरवालों को क्वारंटीन करा दिया गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चौदह हो गई है। इनमें तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अब ग्यारह लोग भर्ती है। कछवां के पीरखां वार्ड मोहल्ले की एक महिला अपने परिवार के साथ चार मई को मुम्बई से जिले में लौटी थी। जांच में सात मई को महिला कोरोना संक्रमित मिली। दो दिन बाद महिला का बच्चा व देवर भी संक्रमित पाए गए थे। 

जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की जांच रिपोर्ट शनिवार को मिली तो वे भी संक्रमित पाए गए। इनमें महिला की सांस, ससुर, देवरानी और भतीजा कोरोना पाजिटिव मिले है। एक ही परिवार के अब तक कुल सात लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगे भाई सहित तीन लोग मुंबई से एक ट्रक में सवार होकर आठ मई को मिर्जापुर पहुंचे थे। इसी ट्रक से पड़री के महेवा गांव में मिला कोरोना संक्रमित युवक भी वापस लौटा था। संक्रमित मरीज मिलने के बाद ट्रक से लौटे चील्ह निवासी दोनों भाई सहित तीनों का रैपिड रिस्पांस टीम ने सैंपल जांच के लिए भेजा था। दोपहर तीनों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सातों कोरोना संक्रमित मरीज को विंध्याचल के कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया है। अब इनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन कराया जा रहा है। सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया कि कछवां में चार व चील्ह में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को विंध्याचल कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

वाराणसी में कोरोना से तीसरी मौत, हेड कास्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव
वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव 73 वर्षीय रिटायर एडीएम का शनिवार सुबह बीएचयू अस्पताल में निधन हो गया। 12 मई से अस्पताल में भर्ती पूर्व एडीएम को तबियत बिगड़ने पर शुक्रवार को वेंटीलेटर पर रखा गया था। इससे पहले चार अप्रैल को गंगापुर के व्यापारी और 14 मई को लल्लापुरा (सिगरा) क्षेत्र की बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। नरिया के गांधी नगर एक्सटेंसन निवासी पूर्व एडीएम हाई बीपी से भी पीड़ित थे। उन्हें सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही थी। 13  मई को उनके सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

वहीं, जैतपुरा थाने का एक हेड कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित हो गया है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे शिवपुर क्षेत्र के चुप्पेपुर स्थित आवास से लाकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। उसकी पत्नी व दो बच्चों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। उनका रविवार को सैंपल लिया जाएगा। बनारस में अब कोरोना संक्रमण के 94 मामले हो गए हैं। इनमें 12 पुलिसकर्मी हैं। हालांकि 10 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं। 

चंदौली: चार और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
चंदौली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। लॉकडाउन के 50 दिन तक कोरोना मुक्त रहने वाले चंदौली जिले में मुंबई व अन्य प्रांतों से पलायन कर लौटे रहे प्रवासी मजदूर लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। बीएचयू से जांच के बाद शनिवार को जिले के चार प्रवासी मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया। अब जिले में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। मुंबई से 13 मई को शहाबगंज ब्लॉक के बेन गांव और दोहरीकलां इलिया के अलावा सदर ब्लॉक के जसुरी गांव का एक-एक व्यक्ति अपने गांव लौटा था। इसके अलावा सदर ब्लॉक के रघुनाथपुर गांव का युवक 13 मई को गुरुग्राम से अपने घर लौटा था। इन चारों युवकों का सैंपल बीएचयू भेजने के बाद होम क्वारंटीन किया गया था। बीएचयू से शनिवार को चारों प्रवासी मजदूरों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है।

भदोही: संक्रमित बालक के दादा व चाची की रिपोर्ट पॉजिटिव
भदोही में शनिवार का दिन भी अच्छा नहीं रहा। 16 संदिग्धों में 15 की रिपोर्ट आई। इसमें संक्रमित बालक के दादा व चाची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें शहर के एमबीएस अस्पताल से मंडलीय अस्पताल भेजा गया। उधर, रघुरामपुर (सरावां) गांव को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल छह मामले आए हैं, जिसमें दो ठीक हो चुके हैं। प्रभारी सीएमओ डा. जेपी सिंह ने बताया कि मुंबई से आए उक्त परिवार के 16 सदस्यों में बीमारी के लक्षण दिखने पर सभी को एमबीएस में आइसोलेट किया गया था। शुक्रवार को बालक की रिपोर्ट आई थी जबकि शनिवार को परिवार के दो सदस्यों चाची व दादा पॉजिटिव पाए गए। बाकी 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने का दावा किया। इसके अलावा एक की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

आजमगढ़: मृत कोरोना मरीज समेत तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव 
आजमगढ़ में शुक्रवार की देर रात में मृत कोरोना मरीज के साथ ही दो और व्यक्ति कोराना पॉजिटिव निकले। इसमें से दो को राजकीय मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है। इसी के साथ जिले में कोरोना पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। एक की मौत हो गई। जबकि चार मरीजों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सदर तहसील के नेतपुर गांव निवासी 35 वर्षीय युवक मुंबई से घर लौटा था। गुरूवार को राजकीय मेडिकल कालेज से सैंपल लेकर हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था,जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की देर रात में उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मार्टीनगंज तहसील के चकटेउखर गांव निवासी एक व्यक्ति दिल्ली से दस मई को गांव आया था। ग्राम प्रधान ने उसे घर में घुसने के बजाय गांव के स्कूल पर रोक दिया था। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लेकर क्वारंटीन कर दिया था। शनिवार को इसकी भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

महराजगंज क्षेत्र का एक व्यक्ति दिल्ली से चल कर शुक्रवार को घर पहुंचने वाला था। दिल्ली में ही उसका सैंपल लिया गया था। इस बीच जिले में प्रवेश करते ही उसकी रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर खबर जिला प्रशासन को लग गई। इस पर जिला प्रशासन ने उसे राजकीय मेडिकल कालेज में आइसोलेट कर दिया। वहीं, आजमगढ़ में फूलपुर कस्बे का एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। वह परिवार सहित मुंबई से 11 मई को आंबेडकर नगर जिले में अपने ससुराल पहुंचा। सुसराल आने के बाद एक दिन के लिए वह अपने घर भी आया था। इसके बाद अपने ससुराल चला गया। इस बीच शनिवार की शाम को आंबेडकर नगर जिले से फूलपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सक रामाशीष यादव को सूचना मिली कि वह पॉजिटिव है।
 
 '