Today Breaking News

श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर भाजपा और कांग्रेस कर रही है घिनौनी राजनीति: मायावती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी त्रास्दी से लोगों का ध्यान बाटने के लिए ये पार्टिया आपसी मिली भगत से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।

मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर बीजेपी व कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुभार्ग्यपूर्ण। कहीं ऐसा तो नहीं ये पार्टियां आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रास्दी पर से ध्यान बांट रही हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रवासी श्रमिकों बसों से घर भेजने में मदद करने पर अड़े रहने की बजाय इनके जाने की ट्रेनों से व्यवस्था करनी चाहिए। यह सबस अच्छा रास्ता है।
मायावती ने कहा कि बसपा कार्यकर्ता अपने सामर्थ के अनुसार बिना प्रचार प्रसार के पूरे देश अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहे है। उन्होंने कहा बसपा ने भाजपा और कांग्रेस तरह मदद के नाम कभी राजनीति नही की है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बीएसपी के लोगों ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से प्रचार व प्रसार के चक्कर में ना पड़कर बल्कि पूरे देश में इनकी हर स्तर पर काफी मदद की है अर्थात बीजेपी व कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है।
बसपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को सलाह दी है कि प्रवासी श्रमिकों की घर जाने में मदद करती है तो अपनी ये सभी बसों को कांग्रेस शासित प्रदेशों में लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीएसपी की कांग्रेस पार्टी को यह भी सलाह है कि यदि कांग्रेस को श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही उनके घर वापसी में मदद करनी है अथार्त ट्रेनां से नहीं करनी है तो फिर इनको अपनी ये सभी बसें कांग्रेस-शासित राज्यों में श्रमिकों की मदद में लगा देनी चाहिये तो यह बेहतर होगा।
'