पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते एक तरफ देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है. लेकिन पंचायत चुनाव भी आने वाले हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्राथमिक इकाई बूथ के अध्यक्षो से संवाद का अभियान शुरू किया है. बीजेपी ने लगभग एक लाख 45 हजार बूथों पर प्राथमिक इकाइयों का गठन किया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के बूथ अध्यक्षों से ब्रिज कॉल के माध्यम से संवाद किया. बीजेपी का यह अभियान 14 मई तक चलेगा. कोराना काल में बीजेपी (BJP) द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों को लेकर बूथ अध्यक्षों से संवाद के सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने झांसी महानगर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल (Sunil Bansal) ने लखनऊ महानगर, महामंत्री विजय बहादुर पाठक (Vijay Bahadur Pathak) ने शामली और अमरोहा के बूथ अध्यक्षों से संपर्क किया. नेताओं ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा अभियान में बूथ स्तरीय कार्यकताओं की भूमिका और योगदान की सराहना की साथ ही साथ जमीनी हकीकत का फीड बैक भी लिया। साल के अंत तक पंचायत चुनाव होने के आसार हैं, जिसे देखते हुए पार्टी ने अपनी प्राथमिक इकाई को टारगेट किया जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़े. एक तरह से बूथ अध्यक्षों से संपर्क पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा है. कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है. क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन पूरी तरह हो रहा है या नहीं. इस बात का भी अपडेट लिया जा रहा है कि उनके क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की वर्किंग कैसी है. गरीबों तक राशन, उनके बैंक खातों में पैसे पहुंच रहे हैं कि नहीं. इसके अलावा गरीबों के राशन कार्ड के फार्म भरे जा रहे हैं या नहीं.