Today Breaking News

गाजीपुर: समाजवादी समाजसेवी ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान हुये लॉकडाउन में समाजसेवी कमलेश सोनकर (पंकज) लगातार आमजन की सेवा में लगे हुए है। इसी क्रम में आज उन्होंने नगर परिषद सैदपुर के सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क और अंगवस्त्र पहना कर उनको जागरूक किया। ऐसी महामारी में जब सारे लोग अपने अपने घर मे थे,ऐसे वक्त में लोगो के अगल बगल साफ सफाई का पूरा ख्याल रखने के लिए इनको बहुत बधाई भी दिया।इनको हैंड वाश से हाथ लगातार धोने के लिए हैंडवाश और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया तथा  लगातार हाथ धोने की सलाह भी दी।

उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हर कोई अपने घर मे रहकर इस जंग को जितने के लिए हो रहे इस यज्ञ में अपनी आहुति दे रहा है। रोज की आमदनी से अपना गुजारा करने वालें लोगो के सामने पेट भरने का संकट आ गया था।  कोई भूखा न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में सफाई कर्मचारियों का योगदान भी बहुत सराहनीय है। इसी क्रम में आज सुबह रोज की भांति राहत सामग्री (जिसमे 1 सप्ताह का कच्चा भोजन)वितरण का कार्य  किया गया,और साथ मे सफाई कर्मचारियों को संम्मानित भी किया गया।  जहाँ जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री का वितरण करते फ़रहान अंसारी (छात्र नेता) ने कहा कि   गरीबो की सेवा करना पुण्य कार्य है। इस महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों तक खाद्य समान पहुचना बहुत जरूरी है। जब पेट भरेगा तब लोगो का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।इस कार्यक्रम में राजिंदर यादव (पूर्व चैरमैनय),श्री भईया लाल सोनकर,रामजी सोनकर,रामकुवर कमलापुरी, जफर साहब, रमेश डब्लू,मिथलेश सिंह,संतोष यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

'