फ्लाइट में केवल एक बैग की इजाजत, एयरलाइन कंपनियां नहीं परोसेंगीं खाना!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नयी दिल्ली, घरेलू उड़ानें बहाल करने के संबंध में नागर विमानन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों, हवाईअड्डों, यात्रियों तथा अन्य पक्षकारों के लिए बृहस्पतिवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिये। इसमें सबसे पहली बात यह है कि हवाईअड्डों के काउंटरों पर चेक इन नहीं होगा। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि हवाईअड्डे में वेब चेक-इन करवा चुके यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
- विमान के उड़ान समय से एक घंटा पहले यात्रियों की बोर्डिंग शुरू हो जाएगी और प्रस्थान समय से 20 मिनट पहले बोर्डिंग गेट बंद हो जाएगा।
- चेक-इन में केवल एक ही बैग ले जाने की इजाजत होगी; विमानों में एयरलाइन कंपनियां खान-पान की सुविधा नहीं देंगीं।
- विमानन कंपनियों को कोविड-19 महामारी के दौर में सरकार द्वारा निर्धारित किराए की न्यूनतम एवं अधिकतम सीमा का पालन करना होगा।
- विमानन कंपनियां यात्रियों को सूचित करेंगी कि उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम 2 घंटे पहले उन्हें हवाईअड्डे पहुंचना होगा।