Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकाॅर्ड, एक दिन में मिले कोरोना के 341 पॉजिटिव केस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा है। गुरूवार को एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का रिकार्ड ही बन गया। देर रात तक प्रदेश में 341 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। प्रदेश में कोविड 19 के कुल मरीजो की संखया 5515 हो गई। 

मध्य यूपी व पूर्वांचल के जिलों में अधिक केस मिले
राज्य में कोरोना संक्रमण का तेज प्रसार अब मध्य यूपी के साथ ही पूर्वांचल के जिलों में दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम छह बजे तक आगरा में नौ, मेरठ में छह, कानपुर नगर में पांच, नोएडा में नौ, लखनऊ में दो, सहारनपुर में एक, गाजियाबाद में नौ, मुरादाबाद में तीन, बाराबंकी में 54, बस्ती में 16, अलीगढ़ में 12, रामपुर में 11, बुलंदशहर में सात, हापुड़ में दो, बहराइच में तीन, सिद्धार्थनगर में 12, बिजनौर में चार, गाजीपुर में 12, मथुरा में दो, प्रयागराज में एक, जौनपुर में 17, अयोध्या में 19, कौशांबी में 12, जालौन में एक, सुल्तानपुर में 14, लखीमपुर खीरी में एक, अमरोहा में चार, मुजफ्फरनगर में दो, पीलीभीत में तीन, अंबेडकर नगर में नौ, अमेठी में पांच, आजमगढ़ में 16, महाराजगंज में आठ, देवरिया में पांच, फतेहपुर में पांच, गोरखपुर में दो, कन्नौज में दो, श्रावस्ती में छह, मिर्जापुर में एक, बांदा में एक, फर्रूखाबाद में दो, हरदोई में दो, इटावा में एक, चित्रकूट में तीन, उन्नाव में पांच, मऊ में नौ, शाहजहांपुर में दो, भदोही में दो तथा हमीरपुर में कोरोना के दो नए केस मिले। 

प्रदेश के 707 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 44.58 लाख चिह्नित
अपर मुख्य सचिव गृह अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 707 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 7.64 लाख मकानों और उनमें रहने वाले 44.58 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। इन क्षेत्रों में फिलहाल 1976 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।  उन्होंने बताया कि पुलिस को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। लॉक डाउन की अवधि में पुलिस विभाग ने धारा 188 के तहत अब तक 53541 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इसी तरह प्रदेश में अब तक 43.83 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 44062 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 20.17 करोड़ रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया गया है। लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 820 लोगों के खिलाफ 637 एफआईआर दर्ज करते हुए 298 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

'