पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की मिली धमकी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर को फोन पर धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात युवक ने पूर्व मंत्री को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पूर्व मंत्री ने उसकी आवाज रिकॉर्ड करने के बाद अज्ञात के खिलाफ कासिमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस को फोन नंबर भी सौंपा जिस से धमकी मिली थी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया की पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की ओर से मिली तहरीर के आधार पर कासिमाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्हें कासिमाबाद के एक गांव में जाते समय रास्ते में एक नंबर से फोन आया था। आरोप है कि युवक ने बात करने के दौरान गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच कासिमाबाद पुलिस कर रही है, दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बिना सलाह जानलेवा भी साबित हो सकती हैं ये दवाएं
कोविड अस्पतालों के डॉक्टर इन दवाइयों का बड़ी सावधानी पूर्वक और पूरे मेडिसिन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दे रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि इन दवाइयों को जरूरत पड़ने पर ही चरणबद्ध तरीके से दिया जाता है। चिकित्सीय सलाह के बिना इन दवाइयों का उपयोग जानलेवा भी साबित हो सकता है।