Today Breaking News

SDM व लेखपाल पर सफाईकर्मी ने लगाया मारने-पीटने का आरोप, एफआईआर दर्ज कराने के लिए संघर्षरत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर विकास खंड में क्‍वारंटाइन सेंटर पं. दीनदयाल राजकीय महाविद्यालय पर तैनात सफाईकर्मी ने एसडीएम सैदपुर, दो होमगार्ड व लेखपाल पर मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है। सफाईकर्मी ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि प्रवासी व्‍यक्तियो को खाना खिलाने का कार्य हमे सौंपा गया है। शनिवार को एसडीएम साहब क्‍वारंटाइन सेंटर पर पहुंचे और सबको खाना खिलाने के लिए हमसे कहा जिसपर हमने बताया कि साहब हम सुबह से ही कार्य कर रहें है, मुझे भूख लगी है खाना खाकर आप के आदेशानुसार सारे कार्य कर दूंगा। 

इसपर एसडीएम ने हमारा नाम पूंछकर डांटने लगे और जातिसूचक गालियां देने लगे, इसपर दो होमगार्ड व एक लेखपाल हमको मारने-पीटने लगें। सफाईकर्मी से दुर्व्‍यवहार की घटना की खबर तेजी से फैल गयी। उत्‍तर प्रदेश पंचायती राज्‍य ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्‍यक्ष रामनगीना सिंह यादव और महामंत्री ईश्‍वर यादव अपने ब्‍लाक अध्‍यक्षो के साथ तत्‍काल सैदपुर थाना पहुंच गये और पुलिस से एफआईआर करने के लिए आग्रह करने लगें। एसडीएम का मामले को लेकर पुलिस काफी सजग थी, उन्‍होने उच्‍चाधिकारियो से वार्ता किया।

इसके बाद जिलाध्‍यक्ष रामनगीना यादव ने बताया कि हमने मुख्‍य विकास अधिकारी से भेंटकर इस पूरी घटना की जानकारी दी जिसपर मुख्‍य विकास अधिकारी ने सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्‍यक्ष रामनगीना यादव व उनके टीम को आश्‍वासन दिया कि हमें तीन दिन का मौका दें हम मामले की जांच करायेंगे और जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। रामनगीना यादव ने कहा कि अगर दोषियो के विरूद्ध कार्रवाई नही होगी तो हम विवश होकर अग्रिम कार्रवाई के लिए बाध्‍य होगे।
 
 '