Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ गुरुवार की सुबह सात बजे डाउन लाइन किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्टेशन के मेमो पर पहुंची जीआरपी शव के शिनाख्त में जुट गई। शव की पहचान कस्बा के वार्ड 6 शकुंतला नगर निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू (30) के रूप में पिता संतराम ने की। पिता संतराम ने बताया कि सुरेंद्र भोर में शौच के लिए घर से निकला था लेकिन देरी होने पर उसकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच सूचना मिली कि डाउन लाइन किनारे एक युवक का शव मिला है जिसे जीआरपी ले गई है। पति की मौत से प्रियंका का रो रो कर बुरा हाल था। सुरेंद्र अपने पीछे एक पुत्र और पुत्री छोड़ गए। दो भाइयों में यह छोटे थे। चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 
 
 '