Today Breaking News

गाजीपुर: अवैध टिकटों की कालाबाजारी करने में जनसेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर औड़िहार रेलवे स्टेशन आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने सोमवार को शादियाबाद बाजार से अवैध टिकटों की कालाबाजारी करने वाले जनसेवा केंद्र संचालक को टिकट व अन्य सामान के साथ पकड़ा। बताया कि सीआइबी और बीएसबी के संयुक्त अभियान के तहत स्टेशन पर पकड़े गए पैसेंजर की सूचना पर शादियाबाद बाजार में गुप्ता कंप्यूटर और जनसेवा केंद्र पर छापेमारी की गई। जहां दुकान से सीताराम साहू पुत्र सूर्यनाथ द्वारा पर्सनल यूजर आइडी पर अवैध तरीके से टिकट बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके दुकान से 14 सामान्य आरक्षित ई-टिकट जिसकी कीमत 14 हजार 424 रुपये है, बरामद हुए। साहू के पास से चार अदद पर्सनल यूजर आइडी भी मिली। दुकान से एक लैपटाप, एक प्रिटर, एक मोबाइल, दो मानीटर, एक कीबोर्ड-माउस और 20 हजार नकदी बरामद किया गया। अभियान दल में प्रमोद झा, रामबहादुर यादव, फेकन सिंह यादव, कृष्णगोपाल यादव, देवेन्द्र यादव आदि थे।
'