Today Breaking News

गाजीपुर: लॉकडाउन के चलते 40 साल बाद हुई लंका स्थित मुख्य नाले की सफाई- विवेक सिंह शम्मी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लंका पैट्रोल पम्प के सामने 4 दशक बाद पटिया हटाकर गुरुवार को नाले की सफाई कराई गई। लंका पैट्रोल पम्प के मालिक संजय अग्रवाल ने बताया की लंका शहर का मुख्य मार्ग है तथा भारी आवागमन के चलते चाहकर भी इस नाले की सफाई नही हो पाती थी। कोरोना महामारी के कारण लाक डाउन के चलते जब आवागमन रुक गया तब इस नाले की सफाई सम्भव हो पाई है। सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह (शम्मी) ने कहा की  लंका का यह मुख्य नाला फुल्लनपुर, बड़ी बाग़, नवकापुरा से पानी निकासी का एक मात्र विकल्प है तथा थोड़ी सी भी बारिश में नाला जाम होने के चलते स्थानीय लोगो के घरों  में पानी लगने लगता था। क्षेत्र के लोगों ने कई बार प्रशासन को पत्र लिखा परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। विगत दिनो हुई हल्की बारिश में लोगों  के घर मे जब पानी घुसने लगा तो क्षेत्रीय नागरिको, स्थानीय सभासद व नगरपालिका परिषद ग़ाज़ीपुर के सहयोग से इस नाले की सफाई सम्भव हो पाई है। मौके पर सभासद अजय राय दारा, किशन शर्मा, कमलेश जायसवाल,रोहित यादव, धन्नू जायसवाल, जय प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।

'