गाजीपुर: मस्जिद में लगी आग, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर के रुईमंडी इलाके में स्थित एक मस्जिद के मौलवी के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। हादसे में कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि मस्जिद के मौलवी के कमरे में आज अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। बताया कि गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया है। आग लगने से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला।
