गाजीपुर: फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के विजहरा गांव निवासी रामअवतार राजभर (43) ने गुरुवार की भोर में घर से तीन सौ मीटर दूर अपने ट्यूबवेल के पास स्थित एक पेड़ से रस्सी लगाकर अपनी जान दे दी। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाते रहे।
सुबह शौच के लिए ट्यूबवेल की तरफ गई पत्नी पेड़ से लटकते पति के शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े पुत्र सूरज ने मां के साथ मिलकर शव को नीचे उतारा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी। फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए। मृतक के दो पुत्र तथा एक पुत्री है। परिजनों ने बताया कि वह लगभग बारह साल से बीमार चल रहा था। एसआई मनोज तिवारी ने बताया कि परिजनों के तरफ से कोई तहरीन नहीं मिली है।