राज्यमंत्री ने मृतक के परिजन को दिलाए चार लाख
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने गुरुवार को शीतला चौकिया धाम में पांच मई को आंधी से गिरी दीवार में मृत किशोरी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान दैवीय आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की मदद दिलाते हुए स्वीकृति प्रमाण पत्र मृतक की माता-पिता को सौंपा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आरटीजीएस के माध्यम से पैसा खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। मंगलवार की शाम आयी आंधी में तीन मंजिले मकान के ऊपरी हिस्से की दीवार जमीन पर आ गिरी थी। उधर से गुजर रही गुड़िया (16) पुत्री गप्पू माली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, राधारमण तिवारी, सुरेंद्र माली आदि मौजूद रहे।