Today Breaking News

गाजीपुर: चोचकपुर गंगा घाट पर भी हो रही सघन चेकिग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले की सीमाओं पर पुलिस की सतर्कता काफी बढ़ा दी गई है। बढ़ती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सघन चेकिग भी शुरू कर दी गई है। सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उनका चालान भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह स्वयं प्रतिदिन जिले के बार्डरों का निरीक्षण कर रहे हैं। एसपी का सख्त निर्देश है कि कोई भी प्रवासी सड़क पर पैदल चलता नहीं दिखना चाहिए। कोई दिखे उसे तुरंत रोककर उन्हें वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए।

करंडा : थाना क्षेत्र के चोचकपुर में गंगा नदी पर बने पीपा पुल को पुलिस द्वारा बैरिकेडिग कर दिया गया है। पुल से आने वाले प्रत्येक प्रवासियों की सघन चेकिग व पूछताछ के बाद उन्हें क्वारंटीन सेंटर जांच के लिए गाजीपुर भेजा रहा है। चंदौली जनपद से लोग इसी पुल से ज्यादातर लोग जिले में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए चोचकपुर में मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। प्रत्येक आने-जाने वालों से गहन पूछताछ करने के बाद उनके नाम व नबर भी नोट किए जा रहे हैं। यहां तैनात उपनिरीक्षक राजू कुमार ने बताया कि आ रहे प्रवासी मजदूरों से पूछताछ के बाद उन्हें क्वारंटीन सेंटर व जांच केलिए जिला मुख्यालय भेज दिया जा रहा है। जिनका पास बना है वही इस पुल से चंदौली व चंदौली से जिले में आ-जा पा रहे हैं।
'