गाजीपुर: गैर प्रांतों से लौटे 13 प्रवासी कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 21
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गैर प्रांतों से लौटे 13 प्रवासियों के शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मेडिकल टीम ने सभी को उपचार के लिए एंबुलेंस से वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल भेज दिया। संक्रमित मरीजों के गांवों को सील करने के साथ वहां आवागमन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। खासकर बिरनो ब्लाक में एक दिन में आधा दर्जन संक्रमित मिलने से उच्चाधिकारियों की नींद उड़ गई है। इधर पुलिस प्रशासन ने गोपालपुर, भीखमपुर, फतेहपुर अटवा, बयेपुर देवकली, लालपुरहरि (हरधना), जमानियां का मकसूदपुर गांव को सील कर दिया है। इन नए हॉटस्पाट एरिया की निगरानी के लिए उच्चाधिकारी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 पहुंच गई है, जिसमें से छह स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 21 है।
बिरनो के गोपालपुर गांव में 11 मई को मुंबई से ट्रक द्वारा आए छह प्रवासी व ढोंढावीर गांव में पति के साथ बाइक से आई महिला का स्वैब 12 मई को जांच के लिए वाराणसी भेजा गया था। जबकि शादियाबाद थाना क्षेत्र के लालपुरहरि (हरधना), जखनियां के भिखमपुर, फत्तेहपुर अटवा, बेयपुर देवकली, जमानियां का मकसूदपुर का भी स्वैब भी 12 मई को भेजा गया था। इसके अलावा मऊ जनपद के सरैया गांव के रहने वाले प्रवासी की जांच के लिए स्वैब वाराणसी भेजा गया था। सभी की रिपोर्ट शुक्रवार को सुबह पाजिटिव आते ही हलचल मच गई।
एक दिन में 13 प्रवासियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को उपचार के लिए वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही हॉटस्पाट एरिया पर मेडिकल टीम लगातार निगरानी कर रही है।-डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।

