गाजीपुर: देवकली में तीन लोड ट्रकों के धंसने से गाजीपुर-वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर 12 घंटे से जाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी मार्ग 29 नेशनल हाइवे गांगी नदी पर देवकली के समीप करोड़ों रुपये की लागत से नवनिर्मित पुल एक माह पूर्व चालू किया गया परन्तु बीच में कुछ भाग धंस जाने से नये पुल के सामने अवरोध खड़ा कर पुराने पुल से आवागमन चालू किया गया। शनिवार को पुल से कुछ दूर अगल बगल तीन लोड ट्रक मार्ग पर धंस जाने से बङी गाङियो का आवागमन पिछले 12 घंटे से ठप होने से ट्रको की लम्बी लाइने लग गयी।सॆदपुर कोतवाली के इस्पेक्टर श्यामजी यादव व नंदगंज के एस आई बलवंत ने नंदगंज से चोचकपुर मोङ होते हुए रामपुर माझां रोड होते हुए वाराणसी तथा सॆदपुर की ओर से रावल चोचकपुर होते हुए रुट डायवर्जन किया ताकि यातायात बाधित न हो।फंसे हुए ट्रक को हटाकर यातायात चालू कराने का प्रयास जारी है।