Today Breaking News

गाजीपुर: प्रधान, आशा कार्यकर्ता बाहर से आने वालों पर रखेंगे नजर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, कासिमाबाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को एसडीएम रमेश मौर्य ने आशा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने ग्राम पंचायत निगरानी समिति के बारे में बताया। कहा कि समिति में ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्ता और चौकीदार सदस्य होंगे। यह समिति गांव में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखेगी। बाहर से आने वाले लोगों के कारण संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना अपने अस्पताल पर चिकित्सक को दें एवं उसकी जांच कराएं। जांच कराने के बाद उन्हें 21 दिन घर में क्वारंटाइन कराना होगा और हर तीसरे दिन आशा उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहेंगी। आशा कार्यकर्ताओं को अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। डा. राजेश कुमार, बीपीएम दिनेश त्रिपाठी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता, नेहा यादव, बसंती प्रजापति, गीता सिंह, अखिला, पूजा, आशा, मीना, ऊषा आदि थीं।

'