गाजीपुर: काफी संख्या में आये प्रवासी मजदूरों की अब तक नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद क्षेत्र के काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों को ट्रेन व बसों से लाकर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात उन्हें होम क्वारंटाइन करने की बातें कह छोड़ दिया गया। ट्रेन व बस से आने वाले प्रवासी मजदूरों का रिकार्ड अधिकारियों के पास है। वहीं काफी संख्या में श्रमिक पैदल, कंटेनर, ट्रक, साइकिल, आटो रिक्शा, बाइक आदि साधन से अपने घरों को पहुंच रहे हैं। ऐसे युवकों के गांव में आने के बाद लोग दहशतजदा हो जा रहे हैं। उनकी जानकारी भी लोग प्रशासन के विभिन्न नंबरों पर दे रहे हैं, बावजूद बाहर से युवकों पर नजर रखना तो दूर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाना भी उचित नहीं समझा जाता। अहिरौली गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में कई प्रवासी श्रमिक आए हैं, इसकी जानकारी वे जब तहसील में बने कंट्रोल रूम में दिए तो वहां से निर्देशित किया गया कि एसडीएम को बताइए। एसडीएम से बताने के बाद उन्होंने कोतवाल को जानकारी देने को कहा।