Today Breaking News

गाजीपुर: जनपद के 52 ग्राम पंचायतों में 200 जगह चल रहा है कार्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करंडा, कोरोना काल में मजदूर वर्ग का जीवन-यापन करना कठिन हो गया है। ऐसे में ब्लॉक की 52 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत 200 जगहों पर मिट्टी आदि का कार्य हो रहा है। इसमें 3197 मजदूरों का रोजगार सृजन हुआ है। अन्य प्रदेशों से आने वाले 273 स्थानीय प्रवासियों का जॉबकार्ड बन चुका है। 420 कार्यों पर मस्टररोल जारी हो चुके हैं। इससे न सिर्फ बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा कि बल्कि यह प्रवासियों के लिए बेहतर भी साबित हो रहा है।

करंडा ब्लॉक के अधिकारियों ने मनरेगा के तहत रोजगार देने का पूरा खाका तैयार कर लिया है। वर्तमान में चल रहे कार्य जैसे समाप्त होंगे, वैसे ही पूरे करंडा ब्लॉक में 981 जगहों पर मनरेगा के अंतर्गत कार्य प्रारंभ हो जाएगा। कार्य में लगे मजदूरों का भुगतान फीडिग होने के 15 दिन के अंदर हो जा रहा है। मार्च व अप्रैल में आए प्रवासी मजदूरों को कार्य दिया जा रहा है। अब आ रहे प्रवासी मजदूरों का क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने के उपरांत कार्य दिया जाएगा। अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार मिले और समय से उनका भुगतान हो जाए इसको लेकर अधिकारी पूरी तरह से तत्पर हैं।

मजदूरों को काम दिलाना प्राथमिकता
हमारी प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य मिले। जिससे विपत्तिकाल में उनका जीवन-यापन सुचारू रूप से चल सके। मनरेगा के तहत सभी कार्य काफी तेजी से किए जा रहे हैं।-मनोज कुमार, खंड विकास अधिकारी, करंडा।

'