Today Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने एसओ व डायल 112 के दो सिपाहियों को किया निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। पटहेरवा थाने के लबनिया गांव के एक व्यक्ति की पुलिस की गाड़ी से कूदने से हुई मौत के मामले में एसपी ने पटहेरवा एसओ व डॉयल 112 के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पडरौना कोतवाली के अतिरिक्त इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिंह को पटहेरवा का नया एसओ बनाया गया है। लबनिया गांव में दो लोगों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंची डॉयल 112 पुलिस इनमें से एक व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आ रही थी। सड़क पर यह व्यक्ति चलती गाड़ी से कूद गया था। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। अगले दिन पुलिस ने मृतक के पिता से तहरीर लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। पटहेरवा एसओ रहे संजय सिंह का तर्क था कि जब व्यक्ति गाड़ी से कूदा तो वह दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी की चपेट में आ गया। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने एसओ पटहेरवा संजय कुमार सिंह को अभियोग पंजीकृत किये जाने में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया। इसके अलावा पीआरवी के हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार व उमेश यादव को भी कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया है। पडरौना कोतवाली में अतिरिक्त इंस्पेक्टर मृत्युजंय सिंह को पटहेरवा का एसओ बनाया है।
'