Today Breaking News

पैदल या ट्रक में आ रहे मजदूरों को उत्तर प्रदेश में नहीं मिलेगी एंट्री - योगी सरकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। लॉकडाउन में पैदल या ट्रकों से अपने घर जाने के लिए निकले लोगों के साथ लगातार हाे रहे हादसों के बाद याेगी सरकार चेत गई है।  मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने पैदल, दो पहिया वाहन, ट्रक आदि से राज्य की सीमा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को दाखिल नहीं होने देने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई व्यक्ति सीमा पार कर आ जाता है तो उसे रोकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक कार्यवाही की जाए। किसी भी प्रवासी व्यक्ति को रेल लाइन अथवा सड़क मार्ग पर चलने नहीं दिया जाए। 

शनिवार को मंडालायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों को इस आशय का पत्र मुख्य सचिव की तरफ से भेजा गया है। उन्होंने लिखा है कि प्रवासियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाए।  शेल्टर होम्स तथा क्वारंटीन सेंटरों में बिस्तर, साफ चादरें, पंखा, भोजन, पानी, प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 की रोकथाम, उपचार तथा इससे बचाव में लगे समस्त कर्मियों द्वारा मास्क का प्रयोग ड्यूटी के समय अनिवार्य रूप से किया जाए। सेनेटाइजर की उपलब्धता रहे। थाना स्तर पर विशेष टीम लगाकर इसकी मानीटरिंग कराई जाए।


ट्रेनों के माध्यम से आ रहे प्रवासियों की स्टेशन पर ही जांच कराएं
मुख्य सचिव ने अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में ट्रेनों के माध्यम से प्रदेश में आ रहे प्रवासियों के लिए रेलवे स्टेशन जहां ट्रेन आ रही है वहीं पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रोटोकाल को पूरा कराने के लिए टीमें लगाई जाएं। प्रवासियों को अन्य जनपद अथवा क्वारंटीन सेन्टर व शेल्टर होम्स भेजने के लिए पर्याप्त संख्या में निजी बसों तथा स्कूल बसों की व्यवस्था करने को कहा है। वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक रूप से कराने को लिखा है।
 
 '