Today Breaking News

43 इंच Nokia स्मार्ट टीवी 4 जून को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

43 इंच वाले नोकिया स्मार्ट टीवी की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर होगी. कंपनी ने खुलासा किया है कि स्मार्ट टीवी की कीमत करीब 34,000 रुपये होगी.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) 4 जून को भारत में 43 इंच के नोकिया स्मार्ट टीवी (Nokia Smart TV 43-inch) लॉन्च करेगा. 43 इंच वाले नोकिया स्मार्ट टीवी की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर होगी. कंपनी ने खुलासा किया है कि स्मार्ट टीवी की कीमत करीब 34,000 रुपये होगी. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 55 इंच वाला नोकिया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था. कंपनी ने इस साल मार्च में 43 इंच वाले टीवी को नोकिया की वेबसाइट पर टीज किया था. कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते लॉन्चिंग में देरी हुई. इसके खास फीचर्स में JBL ऑडियो और Dolby Vision सपोर्ट है.

Nokia स्मार्ट टीवी 43 इंच मॉडल के फीचर्स
एनडीटीवी Gadgets 360 के मुताबिक, Nokia का 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी Android 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी 55 इंच वाले मॉडल जैसा ही अनुभव देगा. इसकी डिजाइन भी बिल्कुल नोकिया 55 इंच वाले टीवी जैसी होगी. 43 इंच वाले मॉडल का स्पेसिफिकेशंस भी 55 इंच वाले मॉडल के समान होगा. 4K स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर (quad-core processor), Mali-450 MP GPU, 2.25GB RAM और 16GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें 12W स्पीकर का Dolby ऑडियो और DTS TruSurround दिया गया है.

नोकिया के 55 इंच स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स (Netflix), यूट्यूब (YouTube), Disney+Hotstar और Prime Video ऐप सपोर्ट दिया गया है और 43 इंच मॉडल में ये सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इसमें Chromecast built0in और Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है.

कीमत
भारत में नए स्मार्ट टीवी की कीमत 31,000 रुपये से 34,000 रुपये के बीच हो सकती है. नोकिया स्मार्ट टीवी 43 इंच वेरिएंट की एक्सक्लूसिव बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी.
'