Today Breaking News

उत्तर रेलवे ने मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया 120 किमी रफ्तार से चलने वाला इंजन, जानिए खासियतें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर रेलवे ने मेक इन इंडिया के तहत एक उत्कृष्ट तकनीक वाला डब्ल्यूएजी 12बी विद्युत इंजन तैयार किया है। यह 12000 अश्वशक्ति वाला इंजन है। इसकी रफ्तार 120 किमी प्रतिघंटा होगी। इसकी खासियत यह है कि यह इंजन मालगाड़ी के 118 भरे वैगन को भी 120 किमी की रफ्तार से ले जा सकेगा। यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। इसके दोनों सेक्शन पर प्रसाधन की भी सुविधा दी गयी है। अलस्ट्रॉम कंपनी ने इसे बिहार के मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको कारखाने में तैयार किया है। जहां से इसे यहां बनाकर लाया गया और पिछले दो दिन से लखनऊ मंडल में इसका ट्रायल चल रहा है।  

उत्तर रेलवे डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि इंजन में आधुनिक तकनीक से लैस किया गया। इसमें संचालन के दौरान इंजन में आने वाली खामियों का पता लगाकर उसके बारे में लोको पायलट(इंजन ड्राइवर) को निर्देश भी दिए जा सकेंगे। इसके लिए इंजन को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है जहां से इंजन पर पूरी निगरानी रखी जा सकेगी। इंजन में इलेक्ट्रो डायनामिक ब्रेक व एयर ब्रेक दोनों ही तकनीक का इस्तमाल हुआ है जो इसे और भी सुरक्षित बनाते हैं। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार से चलने के कारण रेलवे से जुड़े व्यापारियों और सामान की आवाजाही तेज होगी तथा समय से सामान पहुंचाने में मदद मिलेगी। 

खासियतें 
118 भरे हुए वैगन के साथ 120 किमी प्रतिघंटा की स्पीड   
12000 अश्वशक्ति वाला वातानुकूलित विद्युत इंजन  
दोनों सेक्शन पर प्रसाधन की सुविधा 
इलेक्ट्रो डायनामिक ब्रेक व एयर ब्रेक दोनों ही तकनीक का इस्तमाल 
कंट्रोल रूम से जोड़ा गया और लोको पायलट को निर्देश व संदेश देने की सुविधा मौजूद 

'