Today Breaking News

UP Board Result 2020 : ग्रीन व ऑरेंज जोन वाले 38 जिलों में कॉपियों की चेकिंग पूरी, जून में परिणाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज, UP Board Result 2020 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। प्रदेश के ग्रीन जोन वाले 20 जिलों में से 19 का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इतने ही ऑरेंज जोन के जिलों में भी मूल्यांकन हो सका है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार शाम तक मिली सूचना के अनुसार 38 जिलों में मूल्यांकन पूरा हो गया है। यह कार्य जून के पहले सप्ताह में पूरा होने के आसार हैं।

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले मार्च माह शुरू हुआ था, लेकिन दो दिन कॉपियां जांचे जाने के बाद कार्य स्थगित हो गया था। इसी माह जोनवार मूल्यांकन शुरू कराया गया है। ऑरेंज जोन में 36 जिले आते हैं उनमें से आधे से अधिक में कार्य पूर्ण हो गया है।

यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तवने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों के सापेक्ष ग्रीन जोन में 63 में से 61, ऑरेंज जोन में 133 में से 100 तथा रेड जोन में 85 में से एक कुल मिलाकर प्रदेश में निर्धारित 281 मूल्यांकन केंद्रों में से 162 मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा होने की सूचना है। इसे उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष देखें तो ग्रीन जोन में 57,11,692 यानी 99.80 प्रतिशत, ऑरेंज जोन में 1,28,37,725 यानी 95.67 प्रतिशत और रेड जोन में 47,19,122 यानी 52.39 प्रतिशत सहित कुल मिलाकर 2,32,68,539 यानी 82.66 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। शेष कॉपियां जांचने का कार्य प्रगति पर है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम जून माह के दूसरे पखवारे में आने की उम्मीद है।
'