Today Breaking News

प्राइवेट कंपनियां भी खरीदेंगी गेहूं, आइटीसी खैर में लगा रही कांटा, यूपी के इस शहर में शुरू कर चुकी खरीद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़ : शासन में सरकारी क्रय केंद्रों के साथ प्राइवेट कंपनियों को भी गेहूं खरीद की छूट दी है। कंपनियों को यूनीफाइड लाइसेंस जारी किए गए हैं। हाथरस के बाद आइटीसी कंपनी खैर में कांटा लगा रही है। इससे किसानों को गेहूं लेकर मंडी नहीं जाना पड़ेगा। आदेश ये भी हैं कि किसान फ्लोर मिल में भी गेहूं बेच सकते हैं। अलीगढ़ मंडल में अडानी और आइटीसी कंपनी गेहूं खरीद कर रही हैं। प्लास्टिक का बारदाना : क्रय केंद्रों पर बोरों की कमी है। कोलकाता से बोरे मिल नहीं रहे। गुजरात से प्लास्टिक के बोरे मंगाए जा रहे हैं। 

थर्मल स्कैनिंग
प निदेशक मंडी नरेंद्र मलिक ने बताया कि मंडियों में प्रवेश करने वालों की थर्मल स्कैनिंग हो रही है। 18 इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीदे गए हैं। दो धनीपुर मंडी को मिले हैं, बाकी अन्य मंडियों को दिए गए हैं। मंडी के गेट में हाथ धोने के लिए टंकी रखवाई गई है। इसका कनेक्शन एक हैंडल से किया है, पैर से हैंडल दबाने पर पानी व लिक्विड शॉप निकलेगा। गेट पर पुलिस के अलावा पीआरडी के जवान तैनात किए हैं, जो रात में सब्जी विक्रेताओं की भीड़ नहीं जुटने देंगे। 

'