Today Breaking News

Super Moon 2020 : आंखों के साथ-साथ दिल में उतर गया सुपरमून

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। सात मई को खगोलप्रेमियों के लिए एक खास और यादगार तारीख रही। गुरुवार को भोर में लोगों ने एटा एक्वारिड्स उल्का वर्षा के दिलकश नजारों का आनंद लिया तो सूर्यास्त होते ही साल के अंतिम सुपरमून के दीदार किये।

गुरुवार को सूर्यास्त के बाद इस साल के अंतिम सुपर मून का अद्भूत नजारा देखने के लिए शहरवासी उत्साहित रहे। सूर्यास्त होते ही लोगों ने सुपर मून के इस अद्भुत नजारे को देखा और कैमरे में कैद किया। शाम 4.15 बजे पूर्णिमा लगते ही इसकी शुरुआत हुई। सूर्यास्त के तुरंत बाद लगभग शाम 6.36 बजे से लखनऊ वासियों ने इस सुपरमून के अद्भुद नजारे को पूरी रात देखा। लोगों ने सुपर मून की तस्वीरें भी खूब खींचीं।

यूपी अमेच्योर एस क्लब के उत्कर्ष मिश्रा, यश व्यास, अमृतांशु, होजैफा, संस्कार खत्री, अर्पण व अभिमन्यु आदि सदस्यों ने टेलिस्कोप से सुपर मून के की घटना के दौरान चंद्रमा में हर पल होते बदलाव को देखा। साथ ही कैमरे से हर पल को कैद भी किया। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी सुपरमून की तस्वीरें साझा कीं।

'