मुख्तार अंसारी के करीबी 10 और लोगों पर गैंगस्टर, 9 के असलहे होंगे जब्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर तेजी से शिकंजा कसा जा रहा है। मुख्तार गिरोह के सहयोगी हत्या गैंग के दस सदस्यों पर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिसिया कार्रवाई से मुख्तार गिरोह और उनके करीबियों में खलबली मची है।
मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के सहयोगी डी-60 हत्यारा गैंग के सरगना अंकुर राय समेत दस सहयोगियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसमें कोपागंज थाना क्षेत्र के मनीष राय, अखण्ड प्रताप राय, विशाल राय पुत्र संजीव राय, विशाल राय पुत्र गोपाल राय, चंद्रविजय राय, अंकित राय, तन्मय राय निवासीगण सहरोज, दिव्यांशु राय निवासी काछीकला, केफायतुल्लाह निवासी फूलेलपुरा थाना कोपागंज हैं।
हत्यारा गैंग का सरगना अंकुर राय व उसके सभी नौ सहयोगी 6 मई को सहरोज गांव में ग्राम प्रधान पूनम राय, उनके देवर योगेश राय के परिवार पर जानलेवा हमला किए थे। मामले में योगेश राय की तहरीर पर थाना कोपागंज में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें पांच पर पुरस्कार भी घोषित किया गया था। इसमें अंकुर राय, मनीष राय व केफातुल्लाह पर 25-25 हजार रुपए तथा अखण्ड राय व दिव्यांशु राय पर भी 15-15 हजार रुपए का इनाम था।
पूर्व विधायक कपिलदेव हत्याकांड में शामिल था अंकुर
हिस्ट्रीशीटर अंकुर राय व मनीष राय वर्ष 2010 में पूर्व विधायक कपिलदेव यादव की हत्या में मुख्य अभियुक्त रहे हैं। हिस्ट्रीशीटर अंकुर राय मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय के भाई का दामाद है। मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय व गोरा राय का पारिवारिक सम्बंध भी है। अंगद वर्तमान में सजायाफ्ता अपराधी है, वह सोनभद्र में निरुद्ध चल रहा है।
मुख्तार के करीबी नौ लोगों के असलहे होंगे जब्त
मुख्तार के करीबियों पर शिकंजा कसने के क्रम में पुलिस ने अब इन लोगों के लाइसेंसी असलहों को भी जब्त करने की कवायद शुरु कर दी है। पुलिस ने नौ लोगों को चिन्हित किया है। जिन पर लाइसेंस जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम देने के करीब पहुंच गयी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों को जेल की सलाखों तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्तार अंसारी गिरोह समेत सहयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
