गाजीपुर को हराभरा बनाने के लिए रोपे जाएंगे 31.56 लाख पौधे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले को हराभरा बनाने के लिए इस बार एक माह पहले पौधरोपण किया जाएगा। हरियाली को बचाने के लिए वन विभाग की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले को इस बार 31 लाख 56 हजार 800 पौधा लगाने का लक्ष्य मिला है। जिसमे वन विभाग सहित 25 विभाग शामिल है। पौधरोपित करने के लिए सभी विभागों के लिए लक्ष्य भी तय कर दिया गया।
पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हर साल विशेष रुप से अभियान चलाकर पौधारोपण किया जा रहा है। जिसमे पिछले वर्ष अगस्त माह में एक ही दिन में लाखों पौधा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया था। अगस्त माह में बारिश कम होने की वजह से बहुत से पौधे सूख गए है। ऐसे में सरकार ने इस बार एक माह पहले यानी जुलाई माह में पौधेरोपित कराने का निर्णय लिया है। माह के पहले सप्ताह में 3156800 पौधे पूरे जिले में लगाए जाएंगे। जिसमे सर्वाधिक वन विभाग की ओर से 11 लाख पौधेरोपित किए जाएंगे। इसके अलावा 26 अन्य सरकारी विभागों के लिए भी लक्ष्य तय कर दिए गए। जिसकी तैयारियां भी विभागों की ओर से शुरू कर दी गई है। लेकिन जुलाई माह के पहले सप्ताह में पौधारापित करने के लिए जो निर्धारित की जानी है, इसका निर्णय डीएम सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ही लेंगे।
विभागों में मिला लक्ष्य
वन विभाग 11 लाख, ग्राम विकास विभाग 1256800, पर्यावरण विभाग 54100, राजस्व विभाग142100, पंचायतीराज विभाग 142000, उद्योग विभाग छह हजार, उर्जा विभाग 3800, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक2900, बेसिक शिक्षा विभाग 2990, उच्च शिक्षा 15500, श्रम विभाग 22 हजार, स्वास्थ्य विभाग 7100, ट्रांसपोर्ट 2200, रेलवे 14900, एनसीसी 4600, उद्यान विभाग 86500, पुलिस विभाग 5000, कृषि विभाग 4 लाख, नगर विकास 16600, सिचाई विभाग 7 हजार, रेशम विभाग 20100, पशुपालन विभाग 4500, सहकारिता 5700, प्राविविधक शिक्षा 41 सौ, लोक निर्माण 7 हजार का लक्ष्य मिला है।
